सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अज्ञात मोटर साइकिल की ठोकर से एक युवती घायल हो गयी. जानकारी अनुसार टिकेश्वरी पिता जीवन वर्मा उम्र 21 निवासी वार्ड क्र. 08 तुरकारीपारा खैरागढ़ रहने वाली है. बताया जा रहा है कि शाम 7:30 बजे पैदल अपने घर जारी रही थी तभी स्कूटी सवार वाहन चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये युवती को ठोकर मार दी जिससे युवती के हाथ, पैर, कमर, गर्दन में चोट आई है. घटना 29 मई की बताई जा रही है कि स्कूटी क्र.सीजी 07 एलयू 7844 के चालक ने ठोकर मार दी जिससे युवती का मोबाइल भी टूट गया है. पुलिस ने आईपीसी धारा 279, 337 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया है.