सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भाजपा पार्षद अजय जैन को दी गई है. अजय जैन नगर के वार्ड क्र. 07 गोल बाजार के पार्षद है. नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा कि नगर पालिका परिषद में भाजपा के पार्षदों द्वारा अपने दल के नेता चुनने मांग की जा रही थी, इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा भी नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में नेता प्रतिपक्ष चुनने सहमति जताई गई थी जिसके पश्चात वरिष्ठ नेताओं के निर्देश तथा भाजपा पार्षद दल की सहमति से जिला भाजपा द्वारा वार्ड क्र. 07 के पार्षद अजय जैन को पार्षद दल के नेता के रूप में चुना गया है. अजय जैन को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, जिला पदाधिकारियों, पार्षदों सहित जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी है.
अजय जैन को मिली नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी
