अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में खैरागढ़ के यथार्थ ने किया छग को गौरान्वित

थ्री फोटो सीरिज में यथार्थ को मिला सिल्वर मेडल

आईएफपी में उत्कृष्ट कार्य के लिये भी मिला पुरस्कार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली बहुमुखी फोटोग्राफी प्रतियोगिता में संगीत नगरी खैरागढ़ के रहने वाले यथार्थ सिंह गहरवार ने अपनी प्रतिभा के बलबूते छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है. दरअसल आईएफपी (इंडियन फिल्म प्रोजेक्ट) मुंबई द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विगत 8 एवं 9 अक्टूबर को विश्व के 26 देशों के लगभग एक हजार फोटोग्राफरों ने प्रतियोगिता में शिरकत की. ऑनलाईन आयोजित की गई 50 हॉर्स फोटोग्राफी उक्त प्रतियोगिता में खैरागढ़ राजपरिवार के यथार्थ सिंह गहरवार ने प्रतिस्पर्धी के रूप में शिरकत की थी और थ्री फोटो सीरिज स्पर्धा में यथार्थ को रजत पदक पुरस्कार प्राप्त हुआ है. यथार्थ को यह पुरस्कार वैश्विक ख्याति प्राप्त देश के वरिष्ठतम छायाकार राधाकृष्ण छकायत ने समारोहपूर्वक प्रदान किया. यह पहली बार है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फोटोग्राफी के लिये क्षेत्र के किसी प्रतिभा का चयन हुआ है. इसके साथ ही आईएफपी सीजन 12 फेस्टीवल में भी फोटोग्राफी के लिये उत्कृष्ट कार्य करने यथार्थ को पुरस्कृत किया गया है.

बता दे कि आईएफपी एशिया ही नहीं वैश्विक स्तर पर आयोजित होने वाला एक बड़ा प्रतियोगी उत्सव है जो विगत 12 वर्षों से कला के क्षेत्र में सृजन करने वाले प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है जिसके कारण आईएफपी दुनियाभर के उन प्रमुख संस्थानों में शुमार है जो फिल्म निर्माण और फोटोग्राफी आदि विधाओं के लिये प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताएं आयोजित करता है और इसी के चलते प्रति वर्ष वैश्विक स्तर पर आयोजन संपन्न होते हैं. गौरतलब है कि फोटोग्राफी के क्षेत्र में शोहरत बटोरने वाले खैरागढ़ के यथार्थ सिंह अधिवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र सिंह गहरवार व इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के नृत्य संकाय की अधिष्ठाता प्रो.डॉ.नीता सिंह के सुपुत्र हैं वहीं यथार्थ ने फोटोग्राफी में कैरियर निर्माण के लिये एक अलग सोच के साथ अपने कदम आगे बढ़ाये और महाराष्ट्र के पुणे में स्थापित तिलक विद्यापीठ से छायाकार विशेषज्ञ शिक्षा में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. बहरहाल यथार्थ की इस उपलब्धि से खैरागढ़ ही नहीं वरन खैरागढ़ भी गौरान्वित हुआ है और संगीत नगरी खैरागढ़ के कलाप्रेमियों सहित परिजनों ने यथार्थ को भावी जीवन के लिये बधाई व शुभकामनाएं दी है.

Exit mobile version