अंतराष्ट्रीय पुरस्कार के लिये प्रो.नीता सिंह गहरवार का चयन

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ के डीन फेकल्टी ऑफ डांस प्रो.डॉ. श्रीमती नीता राजेंद्र सिंह गहरवार को नौवी वीनस अंतर्राष्ट्रीय महिला पुरस्कार के चयन के लिए फाउन्डेशन के अध्यक्ष श्रीमती एमएस सुधा द्वारा पत्र प्रेषित कर सूचित किया गया है कि आगामी 02 मार्च 2024 दिन शनिवार को भव्य समारोह में ग्रीन पार्क चेन्नई में सम्मानित करने की घोषणा की है. वीनस फाउन्डेशन की गवर्निंग काऊंसिल ने श्रीमती गहरवार को कथक नृत्य के प्रतिष्ठित महिला शोधकर्ता वर्ग में मानविकी और समाज विज्ञान विशेषज्ञ के रूप में अंतर्राष्ट्रीय महिला पुरस्कार हेतु चयनित कर सम्मानित करने की घोषणा की है. आगामी 2 मार्च, 2024 दिन शनिवार को ग्रीन पार्क चेन्नई तमिलनाडु भारत में होने वाली 9वीं वार्षिक बैठक ए.डब्ल्यु.एम. 2024 के दौरान आयोजित भव्य समारोह में अंतराष्ट्रीय जगत माननीय सभासदों के मध्य पुरस्कार प्राप्त करने के लिए श्रीमती नीता सिंह गहरवार को आमंत्रित किया गया है. दक्षिण भारत का सेंटर फॉर वूमैन डेव्हलपमेंट इंटरनेशनल फाउन्डेशन चेन्नई एक प्रतिष्ठित संस्था है जो विश्व के लगभग 30% महिला शोधकर्ता को प्रोत्साहन देने के लिये कार्यक्रम प्रायोजित कर सम्मानित किया जाता है. ये सभी काम-काजी महिला, शोधकर्ता विषय विशेषज्ञ रूप में नियमित सेवा के द्वारा अनुसंधान एवं शैक्षणिक संस्था और उद्योगो में निरंतर कार्यरत हैं. यह संस्था का उद्देश्य महिला शोधकर्ता विषय विशेषज्ञों को सक्रिया एवं ऊर्जावान बनाये रखते हुये उनके शोधकार्य एवं उद्योग को प्रोत्साहन देते हुए बौद्धिक क्षमता के बारे में व्यापक जागरूकता बढ़ाने के लिये महिलाओं को एक मंच प्रदान करता है. अंतर्राष्ट्रीय महिला पुरस्कार हेतु इस मंच द्वारा श्रीमती नीता सिंह गहरवार के चयन पर विद्यालय परिवार एवं इष्ट मित्रों में हर्ष व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने श्रीमती गहरवार को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुये बधाई प्रेषित की है.

Exit mobile version