हमाल का अपहरण करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. हमाल का अपहरण करने वाले आरोपियों को जालबाँधा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते 5 जनवरी को 6 आरोपियों ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी मना रहे एक हमाल का अपहरण कर लिया था अपहरण करने आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से हमाल को जबरदस्ती इनोवा कार में बिठाकर दुर्ग चंदखुरी ले गये थे। जानकारी अनुसार बीते 5 जनवरी किसान तकरीबन 4:30 बजे अपहृत हमाल जयंत भारती अपने अन्य साथियों के साथ जालबाँधा तालाब के भाटा इलाके में नए साल की पार्टी बना रहा था तभी अचानक इनोवा कार में आरोपी सोनू यादव एवं उसके अन्य आरोपी साथी जिनमें भीषम देशमुख, चिंटू भारती, श्रवण मरकाम और कोमल वर्मा ने जयंत को हाथ मुक्का से मारपीट कर जबरदस्ती कार में बिठाकर अपहरण कर ले गए। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद चश्मदीद गिरधर बंजारे पिता इतवारी उम्र 40 वर्ष ने तुरंत जालबांधा पुलिस चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की जानकारी मिलने पर एसपी त्रिलोक बंसल एवं एडिशनल एसपी रितेश गौतम के निर्देशन व एसडीओपी लालचंद मोहले व खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में जालबांधा वीरेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में टीम गठित कर अपहृत व्यक्ति जयंत भारती को ग्राम चंदखुरी धान खरीदी केंद्र दुर्ग से सकुशल बरामद किया गया और मामले में पीड़ित का बयान दर्ज कराया गया। अपहरण की इस घटना में पर्याप्त सबूत पाए जाने के बाद धारा 140 (3) बीएनसी (भारतीय न्याय संहिता) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया और घेराबंदी कर रविवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड में आरोपियों को जेल भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में एएसआई एमएल भांडेकर, आरक्षक सूरज शर्मा, दौलत सिंह मरकाम, राजेंद्र नेताम, गिरिराज कौशिक सहित जालबांधा पुलिस चौकी के जवानों की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version