स्कूटी और मोटर साइकिल सवार में भिड़ंत से एक युवक की मौत, दो घायल

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही के कारण जिले में दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार की शाम स्कूटी और मोटर साइकिल के बीच भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं दो युवक इस लोमहर्षक दुर्घटना में घायल हो गये हैं। जानकारी अनुसार राजनंदगांव स्टेट हाईवे पर खैरागढ़ के सोनेसरार वार्ड प्रवेश द्वार के पास शाम तकरीबन 6:40 बजे खैरागढ़ की ओर से तेज रफ़्तार जा रही एक्टिवा स्कूटी क्र.सीजी 04 पी 7796 में सवार युवक और ग्राम दपका से खैरागढ़ की ओर आ रही हीरो डिलक्स मोटर साइकिल क्र.एमएच 45 एटी 3558 के सवार एक युवक व एक नाबालिक आपस में टकरा गये। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों दोपहिया वाहनों में टक्कर इतनी भयावह थी कि स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हेलमेट नहीं पहनने के कारण मृत युवक की खोपड़ी बाहर निकल गई वहीं मोटर साइकिल सवार देवराज जोशी पिता गोविंद उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बाज़गुड़ा के सिर में भी गंभीर चोट आयी है जिसे गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज राजनंदगांव रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के दौरान मोटर साइकिल में पीछे सवार 15 वर्षीय नाबालिक गगन कुर्रे पिता खेमलाल निवासी ग्राम दपका भी घायल हुआ हैं जिसका उपचार सिविल अस्पताल खैरागढ़ में किया जा रहा हैं। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घायलों सहित मृतक के शव को पुलिस के सहयोग से सिविल अस्पताल लाया गया। दुर्घटना में मृत युवक का नाम व पता समाचार लेकर जाने तक पता नहीं चल पाया है। मृत युवक के जेब में शराब की कुछ शीशी भी मिली है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच कार्यवाही शुरू की हैं।

Exit mobile version