सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. साल्हेवारा थाना क्षेत्र में सूने मकान का फायदा उठाकर 40 हजार रूपये की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार 15 नवंबर को प्रार्थिया मिथला मानेश्वर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15 नवंबर की सुबह करीबन 10 बजे से 5 बजे के बीच मकान के कमरे में रखे लकड़ी की पेटी का ताला तोडक़र पेटी में रखे नगदी रकम 40 हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी की ली गई है. मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 454, 380 कायम कर विवेचना में लिया गया.
विवेचना एवं पतासाजी के दौरान एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पांडे के निर्देशन एवं एसडीओपी प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक रामनरेश यादव के नेतृत्व में थाना साल्हेवारा पुलिस स्टाफ ने 9 दिसंबर को संदिग्ध मोहन खैरावार पिता सुखमन्नु खैरवार उम्र 27 साल निवासी आमगांव थाना साल्हेवारा से चोरी के संबंध में बारिकी से पूछताछ की जिसके बाद आरोपी ने उक्त रकम की चोरी करना स्वीाकर किया. आरोपी द्वारा चोरी किये गये रकम मे से 15 हजार 500 रूपये को अपने घर के दिवाल के नीचे जमीन में छुपाकर रखा था जिसे बरामद किया गया एवं शेष रकम को खर्च करना स्वीकार किया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया.