
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छात्र एवं शिक्षक सर्वांगीण विकास व समाज सेवा संकल्पित संस्था शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ समग्र विकास मंच के तत्वाधान में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन 22 सितंबर को खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, वैशाली नगर विधायक राकेश सेन, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष उपकार चंद्राकर, उड़ान नई दिशा छत्तीसगढ़ अध्यक्ष निधि चंद्राकर व लोधी समाज दुर्ग युवा जिला अध्यक्ष रवि सिंगार की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सांसद विजय बघेल द्वारा खैरागढ़ विकासखंड की नवाचारी शिक्षिका विभा पाटकर को शिक्षा में नवाचार, कला, संस्कृति, साहित्य-लेखन, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति अभियान, बालिका शिक्षा व समाज कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं अप्रतिम कार्य व सहयोग के लिये शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा सावित्रीबाई फूले शिक्षा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। शिक्षिका की उपलब्धि पर डीईओ लालजी द्विवेदी, सहायक संचालक डॉ.रश्मि खरे, बीईओ नीलम सिंह राजपूत, बीआरसी सुजीत सिंह चौहान व प्राचार्य चंद्रभान साहू सहित बढ़ईटोला स्टाफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।