दो साल बाद नवरात्रि से दशहरा पर्व तक नगर में होंगे विविध आयोजन

नगर दशहरा उत्सव समिति व नगर पालिका के तत्वाधान में होगा कार्यक्रम
कवि सम्मेलन, रास गरबा व जगराता सहित कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति
पालिका अध्यक्ष ने कहा नागरिकों के सहयोग से सभी आयोजन होंगे यादगार
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर दशहरा उत्सव समिति व नगर पालिका के तत्वाधान में नवरात्रि के पावन पर्व पर नगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. आगामी 28 सितंबर से 5 अक्टूबर तक प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी. बुधवार 28 सितंबर की शाम 7 बजे डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल प्रांगण में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जहां ख्यातिलब्ध हास्य कवि पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे एवं साथी द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी वहीं गुरूवार 29 सितंबर को प्रदीप अग्रवाल एवं साथी द्वारा भव्य जगराता की प्रस्तुति दी जायेगी जो बांके बिहारी मंदिर प्रांगण में रात 8 बजे से शुरू होगी. इसी तरह शुक्रवार 30 सितंबर को मया के चिन्हारी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी.
फतेह मैदान में तीन दिवसीय होगा रास गरबा का आयोजन
नगर में प्रति वर्ष आयोजित होने वाले भव्य रास गरबा का कार्यक्रम 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक होगा. कोरोना काल के दो वर्ष बाद इस वर्ष फतेह मैदान में फिर से गरबा की धूम रहेगी. पूर्व के वर्षों की तरह नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं सहित नागरिकों के लिये भी रास गरबा में शामिल होने की व्यवस्था की जायेगी. रास गरबा के बाद बुधवार 5 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही अन्य प्रस्तुतियां भी आयोजित होंगी जिसमें चिन्हारी अर्जुन्दा का रंगारंग कार्यक्रम फतेह मैदान में आयोजित होगा वहीं बांके बिहारी मंदिर प्रांगण में राऊत नाचा, पंथी नृत्य, धुमाल पार्टी, डीजे की धुन के साथ नगर भ्रमण करते हुये रावण भांठा में आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया जायेगा. ज्ञात हो कि विगत दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के चलते नवरात्रि में कोई आयोजन नहीं हो पा रहा था जिसके चलते अंचलवासियों को रास गरबा सहित अन्य कार्यक्रमों की प्रतिक्षा थी बहरहाल इस वर्ष कोरोना से मुक्ति के बाद नगर में कार्यक्रमों की धूम रहेगी.
कोरोना काल के कारण बीते दो वर्षों से नवरात्रि व दशहरा पर्व के अवसर पर जनमानस की अपेक्षाओं के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो पा रहा था, इस वर्ष दशहरा उत्सव समिति व नगर पालिका परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में विविध आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गई है जिसे नगर के वरिष्ठ नागरिकों, सेवाभावी संस्थाओं के समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों के समवेत सहयोग से यादगार बनाने की कोशिश होगी.