सार्वजनिक स्थान में शराब पिलाने वाले तीन आरोपियों पर हुई कार्रवाई

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छुईखदान पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पिलाने वाले तीन आरोपियों पर कार्रवाई की है. जानकारी अनुसार जिला निर्माण के बाद एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं एएसपी नेहा पाण्डेय तथा एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शुक्रवार 9 दिसंबर को थाना छुईखदान पुलिस टीम द्वारा शराब भठ्ठी के पास लोगों को शराब पीने के लिये साधन उपलब्ध कराने वाले आरोपी आरिफ कुरैशी पिता शेख करामुद्दीन निवासी छुईखदान, रमेश यादव पिता झामन यादव निवासी श्यामपुर छुईखदान व कुनाल निषाद पिता राजू निषाद निवासी वार्ड क्र.9 छुईखदान को आबकारी एक्ट की धारा 36(सी) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

Exit mobile version