
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के साथ खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने रायपुर दक्षिण पहुंचकर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के घर-घर पहुंचकर कांग्रेस के विकास कार्यों से मतदाताओं को अवगत कराया और विधानसभा क्षेत्र के बेहतर विकास के लिये कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण के विस उपचुनाव में यहां की जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ है, मतदाताओं के समर्थन से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत निश्चित है।