रिवाल्वर साफ करते वक्त दब गया ट्रिगर, पंजाब में आप विधायक की गोली लगने से मौत

सत्यमेव न्यूज पंजाब. लुधियाना वेस्ट से आप विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत हो गई है. मौत का कारण गोली लगना बताया जा रहा है। गोली कब कैसे क्यों चली इसकी अभी जानकारी नहीं है। गोली लगने के बाद गोगी के परिवार वालों ने उन्हें लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कवराया। लेकिन शुक्रवार रात 12 बजे के लगभग उनको मृत घोषित कर दिया गया।जिले के आप अध्यक्ष शरनपाल सिंह मक्कर ने भी गोगी की मौत की पुष्टि की है। जिले के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि गोगी को गोली लगने की सूचना मिलने के बाद वह खुद हॉस्पिटल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि क्या गोगी ने सुसाइड किया है या फिर गलती से गोली चलने से उनकी मौत हुई है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक रिवाल्वर साफ करते समय उसका ट्रिगर दब गया और फायर हो गया। गोली गोगी को लग गई। इस कारण उनकी मौत हो गई।

Exit mobile version