
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रामनवमी के अवसर पर टिकरापारा स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर (बर्फानी धाम) में विविध आयोजन होंगें। देर शाम विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के संयोजन में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर के प्रमुख चौंक चौराहों से होकर किल्लापारा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में समाप्त होगी। रामनवमी के अवसर पर प्राचीन श्रीराम मंदिर में टिकरापारा के निवासी व श्रीराम मंदिर बर्फीनी धाम ट्रस्ट समिति के सदस्यों के संयोजन में अनवरत रामधुनी व हवन पूजन होगा जिसके बाद देर शाम महाआरती होगी और फिर शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के प्रतीक स्वरूप आलीशान बग्गी में सवार होकर नगर भ्रमण करेंगें। संगठन के प्रखंड अध्यक्ष राजीव चंद्राकर ने बताया कि प्रभु श्रीराम सामजिक समरसता के प्रतीक रहे है। इसे चरितार्थ करते हुए समस्त समाज प्रमुखो, सेवा समितियों सहित अन्य सांगठनों को शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
शोभा यात्रा में पंथीनृत्य, राउत नाचा और जीवंत झांकियों का होगा प्रदर्शन
शोभायात्रा को भव्य स्वरूप देते हुए इस वर्ष पंथी नृत्य, राउत नाचा, और जीवंत झांकियों को भी शामिल किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में लोक कलाकार शामिल होंगें जो शोभायात्रा के दौरान अनवरत अपने कला का प्रदर्शन करेंगे।
300 साल पुराना है टिकरापारा का रियासतकालीन श्रीराम मंदिर
खैरागढ़ के टिकरापारा का श्रीराम मंदिर लगभग 300 वर्षों से अधिक समय से लोगों आस्था का प्रतीक रहा है। पुराने दस्तावेजों में मंदिर राजपरिवार की सदस्य सुरैया बाई या गौरी बाई के अराध्य के रूप में दर्ज है। यहाँ विराजित प्रतिमाएं भी प्राचीन और विशिष्ट काले पत्थर से बनाई गई हैं। मंदिर के इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बीते कुछ वर्षों से रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा प्राचीन श्रीराम मंदिर से निकाली जा रही है।