
समस्या समाधान को लेकर जागी उम्मीद
सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया। समीपस्थ ग्राम पंचायत सोनपुरी में वर्षों से लंबित ग्रामीण जमीन नामांतरण चकबंदी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एक बार फिर जनप्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटाया है। 25 दिसंबर को सोनपुरी के ग्रामीण सांसद संतोष पांडे से मिले और अपनी पीड़ा साझा की। ग्रामीणों ने बताया कि चकबंदी समस्या को लेकर वे अब तक तहसीलदार एसडीएम जिला कलेक्टर विधायक सांसद और राज्यपाल तक कई बार आवेदन और मुलाकात कर चुके हैं लेकिन आश्वासन के सिवाय कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है उल्लेखनीय है कि सोनपुरी वर्तमान में राज्यपाल का गोद ग्राम होने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। मुलाकात के दौरान सांसद संतोष पांडे ने ग्रामीणों के समक्ष ही खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर मामले की जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने चकबंदी प्रकरण को लेकर राजस्व मंत्री से चर्चा करने का आश्वासन दिया। सांसद से मुलाकात के बाद ग्रामीणों में एक बार फिर समाधान की उम्मीद जगी है। ग्रामीणों का कहना है कि राज्यपाल द्वारा गोद लिए जाने के बाद से जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और स्वयं राज्यपाल द्वारा समय समय पर मॉनिटरिंग की जा रही है लेकिन चकबंदी प्रकरण पर अब तक कोई ठोस पहल नहीं दिखी है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी और चिंता दोनों बढ़ती जा रही है। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि गुणेश वर्मा, रोहित जंघेल, रमेश वर्मा, माधव वर्मा, नंदलाल वर्मा, राजकुमार वर्मा, विनोद वर्मा, टोप सिंह वर्मा, छबि वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।