राज्यपाल के गोदग्राम सोनपुरी में एसीओआईएन की दृष्टि रथ यात्रा से नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता को मिला बढ़ावा

सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया। राज्यपाल के गोदग्राम सोनपुरी में स्वास्थ्य विभाग एवं एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी ऑप्थैल्मोलॉजी ऑफ इंडिया (एसीओआईएन) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दृष्टि रथ यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को नेत्र स्वास्थ्य और दृष्टि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। राष्ट्रीय अंधत्व एवं दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस अभियान का नेतृत्व अकॉइन के राष्ट्रीय सचिव एवं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ प्रो.डॉ.स्वपन सामंता ने किया। इस दौरान ग्रामीणों को नेत्र रोगों की पहचान, रोकथाम तथा समय पर उपचार के महत्व की जानकारी दी गई। दृष्टि रथ यात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आशीष शर्मा एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.मनीष बघेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के दौरान स्वामी आत्मानंद विद्यालय में विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया गया तथा बढ़ते स्क्रीन टाइम से होने वाले दुष्प्रभावों और आँखों की देखभाल पर उपयोगी जानकारी दी गई। यात्रा का समापन गोदग्राम सोनपुरी में हुआ जहाँ सरपंच, पंचगण, स्वास्थ्यकर्मी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आँखों की स्वच्छता, संतुलित आहार, नियमित नेत्र परीक्षण, मधुमेह रोगियों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष जाँच, समय पर मोतियाबिंद उपचार, कॉर्निया दान तथा नेत्र चोट की स्थिति में त्वरित उपचार जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की अपेक्षा जताई।

Exit mobile version