यातायात नियम तोड़ने पर 1 जुलाई से होगी सख्त कार्यवाही

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन को लेकर यातायात पुलिस ने रविवार को नगर में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। एसपी लक्ष्य शर्मा के निर्देश पर यह कार्यक्रम ईतवारी बाजार क्षेत्र में आयोजित किया गया जहां लगभग 90 वाहन चालकों को नियमों की जानकारी देते हुये समझाइश दी गई। इस अभियान के दौरान दोपहिया, चारपहिया, मध्यम और भारी वाहनों की जांच की गई। चालकों से उनके ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन कार्ड, फिटनेस प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों की पुष्टि की गई और उन्हें वाहन चलाते समय यह सभी दस्तावेज अपने पास रखने की सख्त हिदायत दी गई। यातायात पुलिस ने हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाने, सड़क पर आवारा मवेशियों को न छोड़ने और मालवाहक वाहनों में सवारी न ले जाने जैसे नियमों की जानकारी देकर सभी को जागरूक किया साथ ही राहगीरों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन कानून, हिट एंड रन मामलों और दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल मदद पहुंचाने व नगद रहित इलाज की सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया। पुलिस ने बताया कि 1 जुलाई 2025 से नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित मापदंडों के विपरीत पाए गए वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई, जुर्माना तथा लाइसेंस निलंबन जैसी सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही वर्ष 2019 से पहले पंजीकृत सभी वाहनों में एचएसआरपी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य किये जाने की जानकारी दी। अभियान के दौरान ऐसे वाहन चालकों को चेतावनी दी गई कि निर्धारित समयसीमा के भीतर नंबर प्लेट नहीं लगवाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यातायात विभाग ने साफ किया है कि यह जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा लेकिन 1 जुलाई के बाद चेतावनी नहीं सीधे कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version