वाहन चालकों को वर्दी पहन कर यातायात नियमों का पालन करने अपील की
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. एसपी त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन व एएसपी नीतेश कुमार गौतम के निर्देश तथा यातायात प्रभारी शक्ति सिंह के नेतृत्व में गुरूवार 23 जनवरी को यातायात शाखा में ड्राइवर संघ की बैठक आहूत की गई। बैठक में ड्राइवरों को यातायात संबंधी दिशा निर्देश दिये गये जिसमें शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं व यातायात नियम का पालन करें। इसके साथ ही यातायात पुलिस टीम एवं ड्राइवर संघ के द्वारा यातायात जागरूकता में विशेष रुचि दिखा कर सड़क पर चल रही गाड़ियों को रूकवाकर वाहन चालकों को वर्दी पहनकर तथा गति सीमा में चलने एवं बिना शराब पिये वाहन चलाने की बात कही।