
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नवा बिहान योजना के तहत महिला संरक्षण अधिकारी संविदा पद की भर्ती प्रक्रिया में अनंतिम पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। यह सूची महिला एवं बाल विकास विभाग खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के सूचना पटल तथा जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। सूची को लेकर अभ्यर्थी 16 जनवरी 2026 को शाम 5:30 बजे तक पंजीकृत डाक से जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में दावा–आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त दावों पर विचार नहीं किया जाएगा।