
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय खैरागढ़ स्थित शासकीय होम्योपैथिक औषधालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। जानकारी अनुसार जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर शिल्पा पांडे के मार्गदर्शन एवं आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ.शिल्पी सिंह के नेतृत्व में शासकीय होम्योपैथिक औषधालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे महिलाओं की सर्वप्रथम शुगर, बीपी एवं हीमोग्लोबिन की जांच की गई। जांच उपरांत निशुल्क दवाईयों का भी वितरण किया गया। इस दौरान शिविर में पहुंची वयोवृद्ध महिलाओं का शॉल एवं श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।