महाविद्यालय के प्रोफेसर की लापरवाही, परीक्षा सर पर और कोर्स अभी भी अधूरा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़ बाज़ार अतरिया. जिले के नवीन महाविद्यालय बाजार अतरिया में पदस्थ प्रोफेसर की लापरवाही का मामला सामने आया है. परीक्षा सर पर है और कोर्स पूरा नहीं हुआ है. जानकारी अनुसार नवीन महाविद्यालय बाजार अतरिया में पदस्थ प्रदीप साहू वनस्पति शास्त्र के प्रोफेसर है जिनका महाविद्यालय आने जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है वहीं अब परीक्षा की तिथि नजदीक है लेकिन कोर्स पूरा नहीं हो पाया हैं. विद्यार्थीयों ने बताया कि अभी भी वनस्पति शास्त्र का दो यूनिट कोर्स बाकी है और 8 से 10 दिनों में परीक्षा होनी है ऐसे में विद्यार्थी अपनी सफलता को लेकर आशंकित है और छात्र शिक्षक की लापरवाही को लेकर महाविद्यालय प्रबंधन से जिम्मेदारी तय करने की बात कह रहे हैं. प्रोफेसर की अनैतिक व्यव्हार से महाविद्यालय के छात्रों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. वर्तमान में उक्त प्रोफ़ेसर तीन दिनों से बिना किसी सूचना के महाविद्यालय से अनुपस्थित है. ऐसी शिकायत लगातार मिलती रही है और ऐसा ही रहा तो नवीन महविद्यालय में पढ़ने वालो छात्रों का भविष्य अधर में होगा. छात्रों ने बताया की प्रदीप साहू बॉटनी विषय में वनस्पति शास्त्र के प्रोफेसर है. जो छात्रों को पढ़ाने में कोई रुचि नहीं दिखाते और उनके द्वारा अभी तक कोर्स कम्प्लीट नहीं किया है. 4 मार्च से महाविद्यालय की परीक्षा शुरू है. कोर्स पूरा नहीं होने से छात्रों को परीक्षा में सफलता की चिंता सता रही है. छात्रो के मुताबिक दो यूनिट का पढ़ाई अभी तक अधूरा है. जबकि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के द्वारा स्टाफ को निर्देश दिया गया था की 25 फरवरी तक कोर्स पूरा कर रिवीजन शुरू कर दे लेकिन यहाँ तो रिवीजन तो दूर बॉटनी का कोर्स ही पूरा ही नहीं हुआ है.

बता दे की बाजार अतरिया क्षेत्र के ग्रामीणों को वर्षो की तपस्या के बाद महाविद्यालय की स्थापना का सुख प्राप्त हुआ हैं. यहाँ के जागरूक युवाओं को शासन से महाविद्यालय प्रारंभ कराने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा है. एक समय ऐसा भी आया की महाविद्यालय की मांग पूरी नहीं होने से ग्रामीणों को चुनाव बहिष्कार भी करना पड़ा. तब जाकर पिछले विधानसभा उपचुनाव में बाजार अतरिया में महाविद्यालय प्रारंभ करने की मांग को शामिल किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि इतनी मेहनत के बाद महाविद्यालय खुला लेकिन महाविद्यालय के प्रोफेसर की लगातार मिल रही शिकायत ने पूरे सिस्टम पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. नवीन महाविद्यालय में पहले वर्ष में ही 131 छात्रों ने एडमिशन लिया है इसे लेकर छात्रों में काफी ख़ुशी देखने को मिल रही है. इसके पहले क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा अध्ययन करने के लिए लम्बी दूरी तय करना पड़ती थी.

प्रो.प्रदीप साहू की शिकायत तो मिल रही है. जल्द ही सुधार किया जायेगा. कोर्स पूरा करने एक्स्ट्रा क्लास लगायेंगे.

डॉ.एनएस वर्मा प्रभारी प्राचार्य, बाजार अतरिया

Exit mobile version