महाराष्ट्र पहुंचकर विक्रांत ने ली विस चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक


सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. आगामी समय में महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभारी बनाये गये जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने समीक्षा बैठक ली। महाराष्ट्र के मुदखेड़ में आयोजित शक्ति केन्द्र प्रमुख एवं मंडल पदाधिकारियों की बैठक को भोकर विधानसभा क्षेत्र के प्रवासी प्रभारी बनाए गए विक्रांत सिंह ने संबोधित किया। इस दौरान विधानसभा चुनाव की प्रारंभिक तैयारियों, शक्ति केन्द्रों मंडल प्रभारियों को मिले दायित्वों का निर्वहन करने, कार्यकर्ताओं को मजबूत करने सहित चुनावी तैयारियों को लेकर श्री सिंह ने दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने भाजपा से मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करने तथा अपने विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिये कड़ी मेहनत करने कहा। इस दौरान नांदेड़ (उत्तर) जिला अध्यक्ष किशोरभाऊ देशमुख, गोविंदराव पाटिल नागेलिकर, प्रवीण गायकवाड, विधानसभा विस्तारक प्रवीण श्रीमनवार, बालाजी खटिंग, पुरूषोत्तम चांडक, संजय सोनटक्के, माधव पाटिल कदम, संजय औलवाड, शक्तिकेंद्र प्रमुख गोविंदराव गोपनपल्ले, महासचिव प्रभाकर पांचाल, कोमल जयसवाल व कनोबा बिस्मिले माधवराव गाडे सहित भाजपाई उपस्थित थे।

Exit mobile version