महादेव एप के सरगना चंद्राकर का राइट हैंड रवि गिरफ्तार,

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. महादेव बेटिंग ऐप मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. ऐप के संचालक सरगना सौरभ चंद्राकर का राइट हैंड रवि उप्पल को दुबई से गिरफ्तार किया गया है. रवि को भारत लाने की तैयारी की जा रही है. ज्ञात हो कि रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के खिलाफ भारत सरकार ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है. ऐसा बताया जा रहा है कि सरगना रवि की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मुख्य आरोपी सरगना सौरभ चंद्राकर के काफी करीब पहुँच गई है. पूरे मामले में इसे मुंबई पुलिस की बड़ी कार्यवाही बताया जा रहा है, क्योंकि महादेव एप बैटिंग मामले में छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के बड़े नेताओं सहित बॉलीवुड के कुछ नामचीन अभिनेताओं और अभिनेत्रियों पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं और भारत सरकार मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Exit mobile version