
अंतर्राज्यीय शराब तस्करी में संलिप्त अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी
केसीजी साइबर सेल की कार्यवाही से नशे के सौदागरों में हड़कंप
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. अंतर्राज्यीय स्तर पर शराब तस्करी के मामले में मध्यप्रदेश की शराब खपाने के आरोप में अंग्रेजी शराब दुकान रजेगांव मध्यप्रदेश के मैनेजर एवं सहायक मैनेजर को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं वहीं केसीजी पुलिस अंतर्राज्यीय शराब तस्करी में संलिप्त अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हैं। इस दौरान केसीजी साइबर सेल की कार्यवाही से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ हैं। ज्ञात हो कि एसपी त्रिलोक बंसल व एडिशनल एसपी नेहा पाण्डेय के निर्देश पर एसडीओपी लालचंद मोहले के दिशा निर्देश में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा एवं थाना प्रभारी गातापार उप निरीक्षक देवाराम भास्कर के नेतृत्व में नशे एवं अपराधिक गतिविधियों को लेकर 9 मई को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो कार में अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा में मध्यप्रदेश निर्मित शराब लांजी मार्ग से छत्तीसगढ सीमा की ओर आ रही है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना गातापार एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी पुलिस चेकिंग को देखकर एक सफेद रंग की स्कार्पियों कार रिवर्स कर भागने लगी जिसका पीछा करने पर उक्त वाहन को वाहन चालक कटेमा के सुनसान जंगल में खड़ी कर रात के अंधेरे एवं जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया। उक्त स्कार्पियों वाहन को तलाश कर चेक करने पर गाडी के डिक्की एवं पीछे सीट पर 33 पेटी कुल 297 बल्क लीटर मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब कीमती 184620 रूपये मिला जिस पर अज्ञात फरार वाहन चालक के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर मामले को जांच कार्यवाही में लिया गया था। शराब तस्करी करते फरार उक्त वाहन चालक एवं अन्य अपराध में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी के लिये विशेष टीम तैयार कर पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि प्रकरण का आरोपी वाहन चालक 1. महेन्द्र वर्मा पिता स्व बलीराम वर्मा उम्र 34 साल ग्राम खैरा थाना ठेलकाडीह जिला राजनांदगांव घटना कर राजनांदगांव में छिपा है सूचना पर आरोपी महेन्द्र को राजनांदगांव से घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया, पूछताछ पर आरोपी महेन्द्र ने बताया कि म.प्र. निर्मित 33 पेटी शराब अंग्रेजी शराब दुकान रजेगांव म.प्र. से लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी थी उसके साथ अंग्रेजी शराब दुकान रजेगांव के मैनेजर और सहायक मैनेजर भी शामिल है। उक्त जानकारी के आधार पर साइबर प्रभारी अनिल शर्मा एवं थाना प्रभारी गातापार देवाराम भास्कर के साथ सयुक्त टीम तैयार कर अंग्रेजी शराब दुकान रजेगांव म.प्र. से उक्त दोनों मैनेजर से पूछताछ करने पर अपना नाम 1. रमाकांत सिंग पिता जगन्नाथ सिंग उम्र 40 साल निवासी जदुपुर वार्ड नंबर 11 थाना देव जिला औरंगाबाद बिहार, वर्तमान पता रजेगांव थाना किरनापुर जिला बालाघाट (मध्यप्रदेश) 2. सोनू दुबे पिता राजकमल दुबे उम्र 28 साल निवासी अतर्रा वार्ड नं.12 लालथोक पोस्ट अतर्रा थाना अतर्रा जिला बांदा उत्तरप्रदेश, वर्तमान पता रजेगांव थाना किरनापुर जिला बालाघाट मध्यप्रदेश बताया और पूछताछ में इस अपराध में शामिल होना स्वीकार किया जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस के मुताबिक प्रकरण में अंग्रेजी शराब दुकान के लाइसेंसी एवं अन्य संदेही आरोपियों के विरुद्ध संलिप्तता के संबंध में बारीकी से विवेचना की जा रही है। केसीजी पुलिस के इस कार्यवाही से जहां भारी मात्रा में अन्य राज्य से आने वाले शराब तस्करी को रोकने में अभी सफलता मिली हैं वहीं शराब अवैध तरीके से उपलब्ध कराने वाले मैनेजर एवं सहायक मैनेजर पर कार्यवाही से अंतर्राज्यीय स्तर पर नशे के सौदागरों में हड़कम्प है। कार्यवाही में साइबर सेल से सउनि टैलेश सिंह, प्रआर कमलेश श्रीवास्तव, आरक्षक चन्द्रविजय सिंह, त्रिभुवन यदु, जयपाल कैवर्त, सत्यनारायण साहू, कमलकांत साहू एवं थाना गातापार से सउनि रोहित रजक, प्र.आर. सुरेश खुटे, आरक्षक रामस्नेही, गजेन्द्र यदु का सराहनीय योगदान रहा।