खेत में काम कर रहे किसान को लगी गोली
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. प्रदेश के बस्तर संभाग में आज पहले चरण के 20 सीटों पर मतदान जारी है। वहीं अथक प्रयासों के बाद भी नक्सलियों के नापाक हरकत कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि पखांजूर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि लगभग आधा घंटा तक पुलिस और नक्सलियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई.जानकारी अनुसार यहां चुनाव करवाने के लिए बस्तर फाइटर और बीएसएफ के जवान गए हुए थे। इस दौरान नक्सलियों ने उन्हें टारगेट करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ माड़ पखांजूर तथा उलिया जंगल में हुई है, जिसके बाद जवानों से सर्चिंग अभियान को तेज कर दी। वहीं खबर यह भी है कि खेत में काम कर रहे किसान को गोली लगी है। मामला बांदे थाना के माड़ पखांजूर का है।वोटिंग के दौरान एसटीएफ और माओवादियों के बीच मुठभेड़, जंगल की आड़ लेकर भागे नक्सली, सर्चिंग जारी है. आपको बता दें कि इसी तरह की घटना आज नारायपुर में भी हुई है। जहां थाना ओरछा के तादुर के जंगल में एसटीएफ और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। एसटीएफ को भरी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए। सभी जवान सुरक्षित है। एरिया में सर्चिंग की जा रही है।