पानी टंकी का निर्माण कार्य सिर्फ कागजों में
पेयजल के लिये तरस रहे भीमपुरी के ग्रामीण
पानी टंकी निर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट
सत्यमेव न्यूज़/बाज़ार अतरिया. समीपस्त ग्राम पंचायत भीमपुरी में पानी टंकी के अधूरे निर्माण से गांव में पेयजल का संकट गहराने लगा है. नौतपा जैसी भीषण गर्मी में पेयजल की व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है जिसका प्रमुख कारण गांव में हो रहे पानी टंकी निर्माण में ठेकेदार द्वारा मनमानी किया जाना है. गांव में पेयजल की समस्या विकराल रूप लेती नजर आ रही है वहीं संबंधित विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार के सांठगांठ से निर्माण कार्य पूरी तरह बंद पड़ा है. मामले को लेकर ग्राम पंचायत भीमपुरी के ग्रामीण बीते दिनों कलेक्टर से भी मिल चुके हैं बावजूद अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई हो पायी है.
पीएचई विभाग के अधिकारी दफ्तर में बैठकर तोड़ रहे कुर्सी
गांवों में पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करने पानी टंकी निर्माण किया जा रहा है जिसके देखरेख सहित सारा जिम्मा पीएच विभाग के अधिकारियों को दिया गया है लेकिन अधिकारी केवल अपने दफ्तर में कुलर की ठंडी हवा का आनंद लेते हुये कुर्सी तोड़ रहे हैं. अधिकारी जमीनी स्तर पर उतरकर क्षेत्र की समस्याओं तथा पानी टंकी निर्माण कार्य को झांकने तक नहीं पहुंचते. ऐसे में ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं कि ठेकेदार एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा मोटी रकम मिल जाने के चलते निर्माण कार्य से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.
ठेकेदार निर्माण कार्य पूरा करने नहीं दिखा रहा रुचि
ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत भीमपुरी में पानी टंकी का अधूरा निर्माण कर कई महीने से छोड़ दिया गया है. हर घर में प्लेटफार्म बनाकर पानी पहुंचाने का काम पूर्ण कर लिया गया है लेकिन पानी टंकी का निर्माण आज भी अधूरा है जिसे पूरा करने में ठेकेदार कोई रुचि नहीं दिखा रहा है. ऐसे में गांव में पेयजल व्यवस्था पूर्ण नहीं होने से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. केंद्र सरकार द्वारा हर घर नल हर घर जल पहुंचाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन के तहत सभी ग्राम पंचायत में पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पानी टंकी निर्माण सहित पाइप लाइन का कार्य किया जा रहा है. ग्राम पंचायत भीमपुरी में ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे ग्रामीणों में पानी के लिये हलचल मचा हुआ है.