बैलगाड़ी से ईलाज कराने अस्पताल पहुंचे दंपत्ति को पुलिस ने दी आपातकालीन सुविधाओं की जानकारी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. बीते दिनों बैगलाड़ी से ईलाज कराने अस्पताल पहुंचने वाले दंपत्ति को पुलिस टीम ने उनके घर पहुंचकर आपातकालीन सुविधाओं की जानकारी दी। जानकारी अनुसार बीते दिनों ग्राम रगरा निवासी हीरादास कोठले अपनी पत्नी झीमत कोठले को बीमार होने के बाद शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी नहीं होने पर घर की बैलगाड़ी से अपनी पत्नी को बाजार अतरिया अस्पताल उपचार के लिये लाया था। उक्त मामले की जानकारी होने के बाद एसपी त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन मंे थाना प्रभारी खैरागढ़ द्वारा थाना एवं डायल 112 वाहनमय टीम को ग्राम रगरा रवाना किया जहां हीरादास कोठले व उसकी पत्नी झीमत कोठले से मिलकर उन्हें शासन की समस्त सुविधाओं को विस्तार बताया। इस दौरान उक्त सुविधाओं की उपयोगिता के संबंध में भी जानकारी दी साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहयोग के लिये डायल 112, 102 व 108 सहित थाना प्रभारी को सूचना देने की बात कही।

Exit mobile version