बैंकर्स नवगठित जिले को अग्रणी बनाने अपनी भूमिका निभायें- कलेक्टर

कलेक्टर ने जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की ली प्रथम समीक्षा बैठक

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में जिले के सभी बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की प्रथम समीक्षा बैठक आयोजित की गई. एजेंडा के अनुसार समस्त बैंकों द्वारा विगत वित्तीय वर्ष में किये गये कार्यों की समीक्षा की लेकर आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान रिजर्व बैंक रायपुर से एलडीओ दिग्विजय राउत उपस्थित हुये. कलेक्टर ने बैंकर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि पात्र आवेदकों के ऋण शीघ्र स्वीकार करें और कोई प्रकरण अनावश्यक न लौटायें. अधिक से अधिक लोगों को बैंक द्वारा लाभान्वित किया जाये. उन्होंने कहा कि जिले में योजनाओं के तहत प्रगति दिखे और हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति मिले. उन्होंने कहा कि सभी बैंकर्स यह सुनिश्चित करें कि सभी योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य में शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हो.

कलेक्टर श्री वर्मा ने बैठक में निर्देश देते हुये कहा कि बैंकर्स नवगठित जिले को अग्रणी जिला बनाने में अपनी भूमिका निभाये. विभिन्न योजनाओं के तहत मिले लक्ष्य को पूर्ण करते हुये अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहन करें. बैठक में उन्होंने जिले के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत लक्ष्य और उपलब्धि की समीक्षा की. बैंक के इस वर्ष केसीसी, आधार सीडिंग, सुरक्षा बीमा योजना, फसल बीमा योजना, पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यानिकी आदि योजनाओं में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिये निर्देशित किया. कलेक्टर ने कहा कि बैंक एवं शासकीय विभाग आपस में समन्वय कर इन समस्याओं को दूर करें जिससे अनावश्यक प्रकरण लंबित न रहे. शत प्रतिशत बैंकिंग उपभोक्ताओं के आधार सीडिंग और मोबाइल सीडिंग करने कहा गया. क्रियान्वयन एजेंसी विभाग और बैंक अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर ऋण प्रकरणों की स्वीकृति में तेजी लाने के निर्देश दिये.

Exit mobile version