बिरनपुर कला में 2.30 करोड़ की लागत से बनेगा विद्युत सबस्टेशन

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया भूमिपूजन

सत्यमेव न्यूज़/गंडई. ग्राम पंचायत बिरनपुर कला में 2.30 करोड़ रूपये की लागत से विद्युत सबस्टेशन का निर्माण किया जायेगा जिसका भूमिपूजन वन मंत्री मोहम्मद अकबर के मुख्य आतिथ्य में किया गया वहीं 40 लाख की लागत से बने पानी टंकी एवं 6.53 लाख से बने नवीन आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण भी किया गया. बुधवार 11 जनवरी को आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन मंत्री मोहम्मद अकबर उपस्थित रहे वहीं पिशेष रूप से पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, लाल टारकेश्वर शाह खुसरो उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मंत्री मो.अकबर ने उपस्थित ग्रामवासियों को बधाई देते हुये कहा की प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व में आज गांव-गांव में जो विकास हो रहा है वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की देन है जिसे प्रदेश में किसान के बेटा के नाम से जाना जाता है.

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आज गांवों तथा शहरों में देखने को मिल रही है. बिजली घर का भूमिपूजन हुआ है जो क्षेत्र की जनता के लिए वरदान साबित होगा. अब ग्रामीणों की बिजली संबंधी समस्या का निराकरण यहीं होगा जिससे ग्रामीणों को समय व धन की भी बचत होगी. कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू एवं ग्रामीणों द्वारा गांव में सामाजिक भवन की मांग की गई जिस पर मंत्री श्री अकबर ने कलेक्टर जगदीश सोनकर को निर्देश दिया. कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष चेतन देवांगन, अधिवक्ता मोती राम जंघेल, अय्यूब कुरैशी, रामकुमार पटेल, कृषि उपज मंडी गंडई अध्यक्ष संजू चन्देल, खैरागढ़ मंडी अध्यक्ष दशमत जंघेल, मन्नू चन्देल, भुनेश्वर साहू, हबीब खान, परवेज खान, सूरज नामदेव, रूखमणी देवांगन, मंजू नेताम, हेमलता ठाकुर, अमित टंडन, लता देवांगन, मंजू नेताम, बाकेलाल अग्रवाल, श्यामा ठाकुर, रिखीराम पटेल, निरंजन धनकर, सरपंच काशी साहू, हुलेश साहू व गोवर्धन साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Exit mobile version