खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के साथ डोर-टू-डोर किया जनसंपर्क
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. लोकसभा चुनाव को लेकर शहर के पिपरिया, दाऊचौरा वार्ड में आयोजित महिलाओं की बैठक में राजनादगांव लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल की धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल व सुपुत्री स्मिता बघेल, खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा एवं पद्मा देवी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल के समर्थन में वोट देने की अपील कि और महिलाओं को कांग्रेस पार्टी के 5 न्याय सहित कांग्रेस पार्टी के विभिन्न जन हितैषी घोषणा की जानकारी देते हुये भूपेश बघेल को भारी मतों से विजयी बनाने के अपील कि. उसके बाद शहर के जय स्तंभ चौक से गोल बाजार होते हुये इतवारी बाजार तक घर घर पहुंच कर कांग्रेस पार्टी के 5 न्याय को जन जन तक पहुंचाया. कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल को अपार जनसमर्थन मिल रहा है.
इस अवसर पर आरती रिंकू महोबिया जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस, मीरा चोपड़ा, आरती यादव, नसीमा मेमन, विघा टांडीया, विप्लव साहू, मनराखन देवांगन, सूर्यकांत यादव हरजीत सिंह, पूरन सारथी, भरत चंद्राकर, रविन्द्र सिंह गुड्डा, नित्य शरण सिंह ओम साहू व बड़ी संख्या में कांग्रेजन उपस्थित रहे.