कलेक्टर ने किया जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुऐ नया कार्य विभाजन आदेश जारी किया है. जारी किए गए आदेश के तहत जिले में अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं नव पदस्थ संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य एवं स्थानीय निर्वाचन की जिम्मेदारी दी गई है. जारी किये गये कार्य विभाजन आदेश के तहत प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, वित्त, स्थापना, जिला विवाह अधिकारी, जनगणना शाखा, राज्योत्सव, भू-अर्जन, शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण, यातायात, जिला कार्यालय की निगरानी, अभिलेख कोष्ठ (हिन्दी/अग्रेजी) राजस्व मोहर्रिर राहत एवं पुनर्वास अधीक्षक सहायक अधीक्षक (राजस्व एवं सामान्य), डी एम एफ, जिला अभियोजन एवं ज्यूडिशियल से सबंधित कार्य, राजस्व लेखापाल, विकास कम्प्युटर मुद्रण, जिला खनिज सरधान न्यास, कलेक्टर के प्रस्तुतकार, समयसीमा पत्रों का निराकरण, अल्पबचत शाखा, सजीवनी कोष के प्रकरणों में भाग-2 पर कलेक्टर की ओर से, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं केन्द्रीय विद्यालय, कोष लेखा एवं पेंशन, कलेक्टर द्वारा किये गये निरीक्षण पर पालन प्रतिवेदन प्राप्त करना. नोडल आफिसर उद्योग, जिला रोजगार, श्रम विभाग/बंधक श्रमिक / श्रम उन्मूलन, नगरीय प्रशासन एवं ग्रामीण विकास विभाग, जिला योजना एवं साख्यिकी कृषि पशुपालन, हाथकरचा, ग्रामोद्योग, कौशल विकास, स्वास्थ्य, आयुष, एन.एच.एम, रेडक्रॉस, जल जीवन मिशन, खाद्य एवं सहकारिता, अंत्यावसायी एवं चिटफंड, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,लोक अदालत तथा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौपे गए अन्य प्रशाशनिक कार्य. सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर को उप जिला निर्वाचन, सामान्य निर्वाचन एवं स्थानीय निर्वाचन अधिकारी, भू-अभिलेख एवं आबादी सर्वे, नाजरात, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, वन अधिकार अधिनियम, जनसुचना अधिकारी, सुचना का अधिकार, अध्यक्ष जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, शपथ पत्र, निवास, जाति एवं अन्य प्रमाण पत्र का सत्यापन नगर सेना, जिला जेल, शासकीय आवास आवंटन, भाडा नियंत्रक अधिकारी, अल्प बचत, बीस सूत्रीय शाखा, स्वेछानुदान, जिला भंडार, सीलिंग, राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड चार-तीन (20) तबादला प्रकरण तथा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा समय – समय पर सौपे गए अन्य प्रशाशनिक कार्य. टंकेश्वर प्रसाद साहू, डिप्टी कलेक्टर को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खैरागढ़ का प्रभार, अनुभाग क्षेत्र के लिए भू-अर्जन अधिकारी, पंजीयक लोक न्यास, जिला सत्कार अधिकारी, लोक सेवा केंद्र, आयुक्त शासन को भेजी जाने वाली जानकारी, शिकायत एवं सतर्कता, सिटीजन चार्टर, लोक सेवा गॅरंटी अधिनियम, पुरातत्व एवं संग्रहालय, अल्पसंख्यक कल्याण, जिला वक्फ बोर्ड, उत्तराधिकार प्रमाण, पत्र, मंत्रीगण, सांसद, विधायकगण, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का निराकरण, माननीय मुख्यमंत्री घोषणा, माननीय मुख्यमंत्री निवास कैम्प कार्यालय से प्राप्त पत्रों का निराकरण, नजूल अधिकारी, नगर खैरागढ एवं नगर छुईखदान के (छ.ग. भूरा सहिता की धारा 109 एवं 110) के नजूल नामांतरण एवं नजूल जाच प्रस्तुत आवेदन पत्रो का निराकरण, नजूल पट्टों का नवीनीकरण एवं नजूल जाच, मंत्रीगण, सांसद, विधायकगण, जनप्रतिनिधियो से प्राप्त पत्रों का निराकरण, परीक्षा शाखा (विभिन्न परीक्षा),जनसंवाद, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, पी.जी.एन मुख्यमंत्री जन चौपाल, कलेक्टर जन चौपाल, प्रभारी अधिकारी भुईयां कार्यकम, भू-अभिलेख नक्शा, कम्प्युटरीकरण योजना, नक्शा अद्यतीकरण, अधिक अन्न उपजाऊ शाखा, अनुभाग क्षेत्र के लिए नजुल जाँच अधिकारी, समन्वय अधिकारी-आबकारी, समाज कल्याण एवं दिव्यांग पुनर्वास, उद्यानिकी, मछलीपालन, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास एवं पोषण आहार कार्यक्रम तथा तथा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य प्रशाशनिक कार्य, रेणुका रात्रे, डिप्टी कलेक्टर को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गण्डई-छुईखदान का प्रभार, अनुभाग क्षेत्र के लिए भू-अर्जन अधिकारी, पंजीयक लोक न्यास, छ.ग. लोक परिसर बेदखली अधिनियम 1984 के तहत सक्षम प्राधिकारी, नजूल जाँच अधिकारी, अनुभाग क्षेत्र के लिए नजुल जाँच अधिकारी एवं कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौपे गए अन्य प्रशासनिक कार्य का दायित्व सौपे है.