सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसान परिवार को सलाना 3 किस्त में 6000 रूपये की राशि से लाभान्वित किया जा रहा है। योजना के प्रारंभ से अब तक तीन वर्षों में किसान परिवारों को 18 किश्त जारी क्या जा चुका है। वहीं 19वीं किश्त के लिये किसान परिवारों के अपेक्षित जानकारी का सत्यापन किया गया है जिसके तहत 65935 किसान परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशन में विशेष शिविर के माध्यम से 19 वीं किश्त से पूर्व किसान परिवारों का परीक्षण किया गया है। इसके फलस्वरूप इस बार 19वीं किश्त से लाभान्वित करने के लिए 11 हजार 737 किसान परिवारों को योजना में शामिल किया गया है। अब जिले के 65 हजार 935 किसान परिवारों को योजना का लाभ दिया जाएगा जबकि पिछले सर्वे में 18वीं किश्त के तहत लाभार्थी किसान परिवारों की संख्या 54 हजार 198 किसान थी जिसमें इस बार 11 हजार 737 किसान परिवारों की बढ़ोत्तरी हुई है। लाभार्थी किसान योजना के तहत किसान परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि लाभान्वित किसानों का e-KYC, खसरा सत्यापन एवं बैंक सीडिंग होना अनिवार्य है। किश्त की राशि लाभान्वित किसान के आधार कार्ड नंबर में लिंक बैंक खाता में हस्तांतरित किया जाता है जिन किसानों का e-KYC न हो तो कृषि विभाग, लोक सेवा केन्द्र से संपर्क कर पूर्ण करें तथा जिन किसानों के आधार सिडिंग नही हुआ है वह संबंधित बैंक से संपर्क कर या पोस्ट ऑफिस में नवीन खाता खोलवा लेवे।