प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुये जिले की स्वसहायता समूह एवं विभिन्न संगठनों की महिलाएं

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिला मुख्यालय खैरागढ़ स्थित सांस्कृतिक भवन सहित विकासखंड में शक्ति वंदन अभियान कार्यक्रम आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा महिला समूहों से महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में वर्चुअल संवाद किया गया. जिसका प्रसारण जिला एवं विकासखंड स्तर में प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नारी शक्ति वंदन अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से स्वसहायता समूह, विभिन्न संगठनों की महिलाएं एवं जनप्रतिनिधि जुड़े रहे. प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम जिले के विभिन्न स्थानों में लाईव प्रसारण किया गया गौरतलब है कि खैरागढ़ स्थित सांस्कृतिक भवन साथ ही खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम अतरिया एवं मुढ़ीपार, छुईखदान विकासखंड के बुंदेली, गंडई, साल्हेवारा में आयोजित किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गांव एवं शहर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी.

कार्यक्रम में विक्रांत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को विकसित भारत बनाने में महिलाओ की भूमिका महत्वपूर्ण है अपने संबोधन में उन्होंने यह भी बताया कि हमारी माताओं और बहनों के लिए राज्य सरकार अनेक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है पुरुषो से अगर कोई शक्तिशाली है तो वो हमारी महिला शक्ति है आज समाज में सुधार के क्षेत्र में महिलाओ का अहम योगदान रहा है स्वसहायता समूह के बारे में पहले बहुत कम लोगो को पता था किंतु आज की स्थिति में हर गांव में अनेक महिला समूह सक्रिय होकर कार्य कर रही है .

इस अवसर पर नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वसहायता समूह की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता, उद्यमिता विकास, महिला सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता और शासकीय योजनाओं से जुड़ाव में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मातृशक्ति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. खैरागढ़ के सांस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, श्री टी के चंदेल, विकेश गुप्ता, रामाधार रजक, रूपेन्द्र रजक, आलोक श्रीवास, नरेंद्र श्रीवास, विनय देवांगन, कमलेश कोठले, आयशा सिंह सहित जिले में विभिन्न स्थानों में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में महिला स्वसहायता समूह एवं विभिन्न संगठनों की महिलाएं उपस्थित थी.

Exit mobile version