
खैरागढ़ में पुलिस की गाड़ी से एक युवक की मौके पर मौत, एक बुरी तरह घायल
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राजनांदगांव-कवर्धा स्टेट हाइवे पर जयराम तालाब पिपरिया के समीप गंडई पुलिस पेट्रोलिंग वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को बुरी तरह रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस पेट्रोलिंग कार की ठोकर से बाइक सवार युवक दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगे। इस हृदयविदारक दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक बुरी तरह घायल हो गया है जिसे सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया है। घायल युवक का नाम खैरागढ़ अटल आवास निवासी समीर खान पिता स्माइल खान बताया जा रहा है। उक्त घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है वहीं दुर्घटना में मृत युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है वहीं सिविल हॉस्पिटल खैरागढ़ में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।