पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. छुईखदान से दनिया सड़क निर्माण में पीड़ित किसान को मुआवजा दिलाने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। सौंपे ज्ञापन में पार्टी के जिला अध्यक्ष तेजस जंघेल, टेकराम वर्मा, जवाहर, लोमश, गौकरण, मोतीलाल व तोरण ने बताया कि छुईखदान से दनिया मार्ग निर्माण के दौरान ग्राम खपरी दरबार के रहने वाले लगभग 32 से 33 किसानों को उनकी जमीन के एवज में सड़क निर्माण होने के बाद भी आज पर्यन्त तक मुआवजा नहीं मिल पाया है जिससे किसान परेशान हैं। उक्त किसानों को जल्द मुआवजा नहीं मिलने पर पीड़ित किसानों सहित छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना व जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गई हैं।

Exit mobile version