पीएम आवास के इंतजार में भटक रहा दिव्यांग, नहीं मिल पा रहा योजना का लाभ

सत्यमेव न्यूज़/बाज़ार अतरिया. जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत जोरातराई के दिव्यांग मनोज वर्मा आवास के लिये भटक रहा है. मंगलवार 23 मई को मनोज ने कलेक्टर गोपाल वर्मा से मुलकारत कर रहने के लिये जगह व घर की मांग की है. जानकारी अनुसार मनोज व उसकी पत्नी दोनों दिव्यांग है और इनके दो बच् चें स्कूल में पढ़ाई भी करते हैं. मनोज के दिव्यांग होने के बाद भी उन्हें शासन की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. मनोज थोड़ी बहुत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है.

शासकीय भवन में रहता है परिवार

पिछले 10 सालों से मनोज अपने परिवार के साथ शासकीय भवन में रहता है. जहां शौचालय आदि की व्यवस्था भी नहीं है. इनकी हालात को देखते हुये ग्राम पंचायत ने भवन दिया है जिसमें मनोज अपने परिवार के साथ गुजर बसर कर रहा है. अब शासन को चाहिये कि ऐसे दिव्यांग परिवार को मूलभूत सुविधा प्रदान करते हुये पक्का मकान बनाकर देना चाहिये ताकि परिवार बेहतर जीवन जी सके. हालांकि दिव्यांग ने कलेक्टर को आवास व जमीन के लिये ज्ञापन दिया है अब देखना होगा कि दिव्यांग की समस्या का समाधान कब तक हो पायेगा.

Exit mobile version