सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ठाकुरपारा वार्ड क्र.07 निवासी श्रीमती प्रमिला देवी मुणोत पति स्व.धरमचंद मुणोत का मंगलवार 9 अगस्त की रात्रि 12:20 बजे आकस्मिक निधन हो गया. दिवंगत श्रीमती प्रमिला देवी व्यापारी संघ अध्यक्ष अशोक मुणोत की चाची तथा शांतिलाल मुणोत व सुशील मुणोत की मां थी. उनके निधन से सकल जैनश्री संघ व श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ को अपूरणीय क्षति हुई है. अंतिम संस्कार दाऊचौरा स्थित जैन मुक्तिधाम में किया गया जहां मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र शांतिलाल (विक्की) ने दी.
निधन- श्रीमती प्रमिला देवी मुणोत
