नाबालिग बालिका का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

खैरागढ़. नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने तखतपुर से गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं एएसपी नेहा पाण्डे एवं एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में गुम नाबालिग बच्चों की बरामदगी के लिये जिले में ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 8 सितंबर को उसकी नाबालिग बहन उम्र 17 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चली गई है, पता तलाश करने पर नहीं मिल रही है। रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में धारा 363 भादंस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मामला नाबालिग बालिका से संबंधित संवेदनशील होने से विवेचना के लिये महत्तवपूर्ण दिशा-निर्देश देकर नाबालिक बालिका को शीघ्र बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नाबालिग बालिका की लगातार पता तलाश के दौरान सूचना के आधार पर टीआई जितेन्द्र बंजारे खैरागढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर 8 सितंबर को ही अवयस्क पीड़िता को आरोपी सोन निषाद के कब्जे से जरौधा तखतपुर जिला बिलासपुर से बरामद किया गया और बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से विधिवत बयान कराया गया। नाबालिग बालिका के अनुसार आरोपी सोन निषाद के द्वारा पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर बहला फुसलाकर घर में रखने और दुष्कर्म करने की पुष्टि होने पर मामले में धारा 366 क, 376(2) (ढ) भादंस व धारा 4, 6 पॉक्सो एक्ट 2012 के तहत आरोपी को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ की गई। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी सोन कुमार निषाद पिता संतराम उम्र 21 वर्ष निवासी जरौधा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर अपर सत्र न्यायालय खैरागढ़ में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में एसआई बिलकिस बेगम, आरक्षक करन वर्मा, मनी वर्मा, महिला आरक्षक मनभा मार्काे की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version