नाबालिग दोस्त के जन्मदिन पर तलवार से केक कटवाने वाला युवक गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नाबालिग दोस्त के जन्मदिन पर तलवार से केक कटवाने वाले युवक को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर खैरागढ़ क्षेत्र के एक युवक द्वारा प्रतिबंधित मानक के तलवार से जन्मदिन पार्टी पर केक कटवाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की जानकारी लेने एएसआई कमलेश बनाफर के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना किया। पूछताछ के बाद युवक को ग्राम संडी का रहने वाला बताया गया जिसके बाद पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची और संदेही घनश्याम निषाद से पूछताछ की गई युवक ने घटना को स्वीकारते हुए लोगों में अपना प्रभाव बनाने तथा लोगों में अपने प्रति भय डालने के लिए अपने नाबालिग दोस्त के जन्मदिन में केक काटने के लिए अपने पास रखे लोहे के तेज धार तलवार ले जाकर उससे केक कटवाना तथा उसका वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में शेयर करना बताया। आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी घनश्याम निषाद पिता सालिक निषाद उम्र 19 साल निवासी ग्राम संडी थाना खैरागढ़ को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

Exit mobile version