परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिले में बनाए गए थे 25 परीक्षा केंद्र
छुईखदान ब्लॉक के 17 एवं खैरागढ़ ब्लॉक के 8 परीक्षा केंद्रों में हुई परीक्षा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नवोदय प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जिले के 4192 छात्रों ने शनिवार को परीक्षा दी वहीं कुल 5685 परीक्षार्थियों में से 1493 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिले में 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। छुईखदान ब्लॉक के 17 एवं खैरागढ़ ब्लॉक के 8 परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। जानकारी अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) में प्रवेश के लिए जिले के खैरागढ़ एवं छुईखदान ब्लॉक में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा कुशल मार्गदर्शन में परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई। जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी एवं छुई खदान बो रविंद्र कुमार डडसेना द्वारा इस अवसर पर जिले के दूरस्थ विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण दौरा किया गया वहीं खैरागढ़ एबीईओ किशोरी लाल अमेला के द्वारा ब्लॉक के मैदानी इलाकों में संचालित परीक्षा केंद्रों में वाचन निरीक्षण किया गया। समस्त परीक्षा केंद्रों में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रशासन द्वारा सीएलओ की नियुक्ति भी की गई थी।
रामपुर व साल्हेवारा परीक्षा केंद्र का डीईओ ने किया निरीक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी व विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान द्वारा हायर सेकण्डरी रामपुर एवं सेजेस साल्हेवारा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान साल्हेवारा में स्काउट गाइड द्वितीय सोपान के आयोजन की तैयारी का भी शिक्षा अधिकारियों ने जायजा लिया। इस दौरान स्काउट गाइड विकासखंड सचिव पोर्णिमा नेताम, श्रीमती ठाकुर, साल्हेवारा प्राचार्य बी.एस. खुशरो एवं विनीत दास को आवश्यक निर्देश दिया गया।