नवीन महाविद्यालय जालबांधा में वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्न

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नवीन महाविद्यालय जालबांधा में बीते दिनों वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। स्पर्धा का उद्घाटन प्राचार्य डॉ.ओपी गुप्ता ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलों में हिस्सा लेने से शारीरिक एवं मानसिक विकास ही नही बल्कि सामाजिक विकास भी होता है। खेलों से आत्मविश्वास बढ़ता है, टीम भावना प्रबल होती है। सहायक प्राध्यापक संजय देवांगन की अगुवाई में विभिन्न स्पर्धाएं संपन्न हुई जिसमें 100 व 200 मीटर दौड़ में आरती व चमन ने प्रथम तथा अजीत, दामेश्वरी व अंजली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह गोला फेंक में निशा व अभय प्रथम तथा कौशल्या व सोमदत्त द्वितीय, तवा फेंक में भावी व पोषण प्रथम तथा आरती व अभय द्वितीय, कुर्सी दौड़ में भावी व योगेन्द्र प्रथम तथा धनेश्वरी व अजीत द्वितीय, पासिंग बॉल में नम्रता व करण प्रथम, राधा व तुलेश्वर द्वितीय, बैडमिंटन में चमन व वंदना प्रथम, योगेन्द्र व दुर्गा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के मध्य क्रिकेट मैच भी संपन्न हुआ जिसमें प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने 10 ओवर में 139 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया। इस दौरान रवि प्रकाश चतुर्वेदी, डॉ.नवीनसिंह राजपूत, महेश साहू, रितेश बंजारे, हिरेंद्र साहू, नेमू साहू, कमलेश चेलक, पूजा देवांगन, मोनिका सिन्हा, मासूम वर्मा व भारती साहू सहित छात्रगण मौजूद रहे।

Exit mobile version