नवरचना प्राईड स्कूल में वार्षिकोत्सव संपन्न

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. बेन्द्रीडीह में संचालित नवरचना प्राईड स्कूल में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में प्रथम वार्षिकोत्सव का आयोजन कि

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा जगत के प्रतिष्ठित समाजसेवी आर.बी. सिंह उपस्थित रहे वहीं अतिथि के रूप में पत्रकार राजू अग्रवाल, विमल चाइल्ड एंड वूमेन वेल्फेयर सोसायटी के सदस्य चेतन सिंघानिया, कौशिकी भट्टाचार्य, सविता खत्री, ज्योति जैन, लक्ष्मी बनर्जी, टी.भट्टाचार्य व निलोफर खान उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्राचार्य शिल्पी विश्वास ने बताया कि इस कार्यक्रम का थीम सामाजिक उत्थान पर रखा गया है जिसमें वृक्षों की सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, नशीले पदार्थों की लत, सोशल मीडिया, वृद्धाश्रम एवं माता-पिता का महत्व पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति छात्रों द्वारा दी गई। विद्यालय के नन्हे छात्रों की प्रस्तुतियों ने सभी को अभिभूत कर दिया। इस अवसर पर छात्रों के पालक-अभिभावक सहित नागरिकगण उपस्थित थे।

Exit mobile version