नवनिर्वाचित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित 25 सदस्यों का जनपद में हुआ प्रथम सम्मेलन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जनपद पंचायत सभागृह में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष डॉ.राजेश्री त्रिपाठी व उपाध्यक्ष लखन साहू सहित सभी 25 सदस्यों का प्रथम सम्मेलन समारोह आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रभारी घम्मन साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ.बिसेसर साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता टीके चंदेल व जनपद पंचायत सीईओ नारायण बंजारा सहित जनपद के कर्मचारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सभी नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों का अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया जिसके बाद सभी सम्मानित सदस्यों ने अपना परिचय दिया। सम्मेलन में अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी जनपद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के चहुँमुखी विकास का संकल्प लिया।

नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष डॉ.राजेश्री त्रिपाठी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि हम पर जनता ने विश्वास किया और चुन कर यहां तक हमें भेजा है। हमें खैरागढ़ जनपद क्षेत्र के हर गांव का मिलकर विकास करना है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुये कहा कि क्षेत्र की जनता ने आपको चुन कर भेजा है मैं यहीं उम्मीद करता हूं कि आप सभी जनता की उम्मीद पर खरा उतरे, और शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाये। देश व प्रदेश के साथ अब त्रिस्तरीय पंचायत में हमारी सरकार है और ट्रिपल इंजन की सरकार में हम गांव के बेहतर विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगे। श्री सिंह ने नल जल योजना के अटके हुए कार्यों के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराया और कहा कि वर्तमान में बजट में नल जल योजना के लिए राशि हमारी सरकार ने स्वीकृत की है जिससे हम गांव गांव तक राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत पानी पहुंचाने का काम करेंगे। इस दौरान सभी जनपद सदस्य व भाजपा नेता एवं अधिकारी कर्मचारी सहित नागरिकगण उपस्थित थे।

Exit mobile version