
अब तक 64 ग्रामीण हुये है प्रभावित
सामने आयी है पीएचई विभाग और ग्राम पंचायत की लापरवाही
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम करेला भवानी पंचायत अंतर्गत नया करेला गांव में दूषित पेयजल के कारण फैल रहे डायरिया का प्रकोप अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। चार दिनों में कुल 64 ग्रामीण संक्रमित हुए हैं। दूषित जल सेवन से लोगों में उल्टी-दस्त के लक्षण तेज़ी से फैलने पर गांव व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती रही है डायरिया फैलने के पहले दिन 36 मरीज, दूसरे दिन 16, तीसरे दिन 11 और चौथे दिन 27 नवंबर को 1 मरीज सिविल जिला अस्पताल खैरागढ़ में भर्ती हुआ। अब तक कुल 64 मरीजों को उपचार दिया गया है इनमें 5 मरीजों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया गया था 39 मरीजों को सिविल अस्पताल खैरागढ़ में भर्ती कर इलाज दिया गया था। वर्तमान में 1 मरीज मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में उपचाररत है वहीं
3 मरीज सिविल जिला अस्पताल खैरागढ़ में भर्ती हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। शेष सभी डायरिया पीड़ित मरीजों को परहेज की सलाह के साथ छुट्टी दे दी गई है।
गंदे जल स्रोत से हुआ संक्रमण
ग्राम नया करेला में पेयजल सप्लाई करने वाली पाइपलाइन कई स्थानों पर गंदगी और नाली के अपशिष्ट से गुजर रही है। लंबे समय से न तो जल स्रोत और टंकियों की सफाई हुई न ही पाइपलाइन का रखरखाव। ग्रामीणों के अनुसार पानी की गुणवत्ता की कोई नियमित जांच नहीं की गई जिससे पीने का पानी दूषित हो गया और डायरिया का संक्रमण तेजी से फैल गया। स्थिति बिगड़ने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में सक्रिय है। चिकित्सा दल ने आपात स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों का परीक्षण, दवा वितरण और जागरूकता अभियान चलाया है।
पीएचई विभाग और पंचायत की लापरवाही पर उठे सवाल
घटना ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) और ग्राम पंचायत करेला भवानी की लंबे समय से जारी उपेक्षा को उजागर कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पाईप लाइन की सफाई महीनों से नहीं हुई। पानी की गुणवत्ता की जांच नहीं कराई गई वहीं गंदगी से भरे स्रोत से सीधे घरों तक पानी पहुँच रहा था इस लापरवाही का परिणाम पूरे गांव को भुगतना पड़ा और अब भी लोग पेट संबंधी रोगों से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच गये। नया करेला में डायरिया फैलने से कल 64 मरीज प्रभावित हुए थे जिनमें 60 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। अभी स्थिति सामान्य है और ग्रामीणों को उपचार के साथ सजग रहने की सलाह दी गई है।
डॉ.आशीष शर्मा सीएमएचओ, केसीजी