धान से भरा ओवरलोड ट्रक पकड़ाया

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले में सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन को लेकर परिवहन विभाग लगातार सख्ती बरत रहा है। शुक्रवार की दोपहर दुर्ग आरटीओ के उड़न दस्ते ने खैरागढ़ थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए धान से भरा ट्रक सीजी 08 बीबी 5346 पकड़ा जो जांच में चार टन ओवरलोड निकला। यह कार्रवाई उप निरीक्षक प्राची वर्मा के नेतृत्व में की गई। ट्रक घोटिया धान संग्रहण केंद्र से गंडई स्थित जे.एन. राइस मिल जा रहा था। चालक ने वाहन मालिक का नाम असलम मेमन निवासी गंडई बताया। प्रशासन की सख्ती के बाद ट्रक को जब्त कर खैरागढ़ थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार भारी ओवरलोडिंग न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि सड़क पर अन्य वाहनों और आम नागरिकों के लिए भी गंभीर खतरा साबित होती है। आरटीओ की इस कार्रवाई से ओवरलोडिंग माफिया में हड़कंप मच गया है। फिलहाल मालिक और राइस मिल संचालक की भूमिका को लेकर जांच जारी है।

Exit mobile version