धान काटने गये युवक पर भालू ने किया जानलेवा हमला

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. वनांचल में धान काटने गये युवक पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। साथी के सहयोग से बड़ी मुश्किल से युवक की जान बच पायी है। जानकारी अनुसार वनाचंल क्षेत्र के गाँव मलैदा निवासी 45 वर्षीय युवक खुशवंत पिता केसर सिंह सिरसाम अपने साथी पुनीत राम धुर्वे के साथ रविवार 17 नवंबर को धान कटाई करने अपने खेत गया था, धान काटने के बाद वह उसे बांधने के लिये मोहलई पेड़ की लता ढूंढते हुये दोनों युवक जंगल की ओर चले गये और एक-दूसरे से अलग हो गये। इसी दौरान खुशवंत को झुरमुट में मोहलई की लता दिखी जिसे काटने के लिये गया और पहले से छिपकर बैठे भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू ने युवक के हाथ को जबड़े से दबाकर लगभग बीस मीटर दूर खींचकर ले गया। जख्मी खुशवंत ने मदद के लिये आवाज लगाई जिसे सुनकर उसका साथी पुनीत दौड़कर उसके पास पहुंचा और भालू को कुल्हाड़ी दिखाकर डराया और लाठी से उस पर हमला किया। हमले के डर से भालू खुशवंत को छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला जिसके बाद घायल खुशवंत को लेकर पुनीत गांव पहुँचा और मोटरसाइकिल में बैठाकर उसे वन विभाग के सुनील सिंह व परिजनों की मदद से सिविल अस्पताल खैरागढ़ लेकर पहुंचे जहां बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन ने प्राथमिक उपचार कर उसे अस्पताल में भर्ती किया। युवक की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है। दोपहर 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है। उक्त घटना के बाद वनकर्मियों के द्वारा वनांचल क्षेत्र के लोगों को अकेले जंगल जाने से मना करते हुए मुनादी कराई है।

Exit mobile version