धनगांव में हुआ भव्य दशहरा उत्सव का आयोजन, विधायक यशोदा ने की 10 लाख की घोषणा

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। विजयादशमी के अवसर पर ग्राम धनगांव में भव्य दशहरा उत्सव का आयोजन धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। विधायक श्रीमती वर्मा ने मंच से उपस्थित ग्रामवासियों को शारदीय नवरात्रि की मंगलकामनाएँ और विजयादशमी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नवरात्रि शक्ति उपासना का पर्व है जिसमें माँ दुर्गा के नौ रूपों की आराधना से हमें आत्मबल, सद्बुद्धि और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि विजयादशमी हमें यह संदेश देती है कि असत्य, अहंकार और अधर्म का अंत निश्चित है, और सत्य व धर्म की सदैव विजय होती है। ग्रामवासियों ने विधायक वर्मा से समुदायिक भवन निर्माण की मांग रखी। ग्रामीणों की मांग को स्वीकार करते हुए विधायक ने ग्राम धनगांव में समुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और जनप्रतिनिधियों के प्रयास से ग्रामीण अंचलों का सर्वांगीण विकास तेजी से हो रहा है और ग्राम धनगांव को भी सभी मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। विधायक वर्मा ने आगे कहा कि क्षेत्र की जनता की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने भगवान श्रीराम और माँ जगदम्बा से क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य एवं खुशहाल जीवन की कामना की। दशहरा उत्सव में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। जयघोष, भक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धार्मिक उल्लास का वातावरण बना रहा और ग्राम धनगांव का दशहरा उत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ।

Exit mobile version