दो दिन में आठ स्थायी वारंटी गिरफ्तार, सभी गए जेल

लंबे समय से फरार चल रहे थे स्थायी वारंट अपराध के आरोपी

सत्यमेव न्यूज़ /खैरागढ़. केसीजी जिले के पुलिस लगातार फरार स्थायी वारंटियों पर शिकंजा कस रहा है, पुलिस विभाग से मिली जानकारी अनुसार बीते दो दिवस में 8 स्थायी वांरटी के आरोपी को सूचना के आधार पर पुलिस टीम बनाकर आरोपी के मिलने के संभवित स्थान पर खोजबीन कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जिसमें न्यायालय खैरागढ़ के प्रकरण क्रमांक 292/22, व प्रकरण क्रमांक 291/22 के आरोपी राजेश पारधी पिता जीवन पारधी उम्र 24 वर्ष निवासी घोठिया थाना खैरागढ़ और प्रकरण क्रमांक 292/22 प्रकरण क्रमांक 291/22 के आरोपी मंगल पारधी पिता प्यारेलाल पारधी उम्र 28 साल निवासी मोहंदी थाना घुमका जिला राजनांदगांव एवं प्रकरण क्रमांक 47/22 के आरोपी राकेश कुमार निषाद पिता स्व. रमेश निषाद 26 वर्ष निवासी राजीव नगर राजनांदगांव, प्रकरण क्रमांक 47/22 के आरोपी अजय जैन पिता सुरेश जैन उम्र 32 वर्ष निवासी संबलपुर थाना डौंडी जिला बालोद तथा प्रकरण क्रमांक 47/22 के आरोपी ऋषि उर्फ गोलू यादव पिता सुखदेव यादव उम्र 27 वर्ष निवासी 43 वर्ष निवासी बसंतपुर जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार कर सभी आठ आरोपी को जेल भेजा गया हैं. स्थायी वारंटी टीम में उपनिरीक्षक बिरेन्द्र चन्द्राकर, प्रधान आरक्षक आशुतोष सिंह, आरक्षक लोकेश ठाकुर, उदय शंकर बरेठ, लाला निषाद, तेजराम नेताम, राधिका साहू, लक्ष्मी चंदेल की सराहनीय भूमिका रही.

Exit mobile version