दूसरे चरण के नतीजों के बाद जिला पंचायत में भाजपा को स्पष्ट बहुमत

एक कांग्रेस से और एक भाजपा से बागी विजयी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. दूसरे चरण के नतीजों के बाद खैरागढ़ जिले के नवगठित जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत व जनादेश मिला है। दूसरे चरण के लिये हुये 5 सीटों के मुकाबले में भाजपा प्रत्याशियों ने 3 सीट पर जीत दर्ज की है वहीं 1 सीट पर कांग्रेस की बागी तो 1 सीट पर भाजपा की बागी प्रत्याशी की जीत हुई है। कुल 10 सदस्यीय जिला पंचायत केसीजी में नतीजों के बाद भाजपा 6 सीट पर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस से केवल 1 व कांग्रेस-भाजपा से 1-1 बागी प्रत्याशियों के साथ आदिवासी समाज से अधिकृत 1 निर्दलीय प्रत्याशी की भी जीत हुई है।

जिला पंचायत चुनाव में क्षेत्र क्र.06 पांडादाह से भाजपा उम्मीदवार दिनेश वर्मा ने लगभग 3200 मतों से कांग्रेस के बागी उम्मीदवार विप्लव साहू को परास्त किया है, इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आंकड़ों में मुकाबले से बाहर रहे। क्षेत्र क्र.07 मुढ़ीपार से भाजपा की बागी प्रत्याशी अरूणा राजू सिंह बनाफर ने 307 मतों से भाजपा की ही अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी लिमेश्वरी हेमूदास साहू को पराजित किया है, यहां कांग्रेस कहीं मुकाबले में नहीं दिखी। क्षेत्र क्र.08 अतरिया से भाजपा उम्मीदवार जमुना नरेश कुर्रे ने सीधे मुकाबले में कांग्रेस की लक्ष्मी संदीप सिरमौर को 4245 मतों से एकतरफा हराया है। क्षेत्र

क्र.09 जालबांधा की हाईप्रोफाईल हो चुकी सीट में अनुमानों के अनुसार कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ी सुश्री शताक्षी देवव्रत सिंह ने एकतरफा जीत प्राप्त करते हुये भाजपा प्रत्याशी जंत्री साहू को 5000 से अधिक मतों से पराजित किया है, यहां भी कांग्रेस उम्मीदवार मुकाबले में बहुत पीछे रही। क्षेत्र क्र.10 ठेलकाडीह में हुये सीधे मुकाबले में भाजपा की भुनेश्वरी देवांगन ने कांग्रेस की अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी को 675 मतों से परास्त किया है। इससे पूर्व 17 फरवरी को हुये पहले चरण के चुनाव में क्षेत्र क्र.01 साल्हेवारा से आदिवासी समुदाय से हेमलता मंडावी (निर्दलीय), क्षेत्र क्र.02 पैलीमेटा से कांग्रेस की निर्मला विजय वर्मा, क्षेत्र क्र.03 कटंगी से भाजपा की प्रियंका खम्हन ताम्रकार, क्षेत्र क्र.04 भुरभुसी से भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रांत सिंह व क्षेत्र क्र.05 उदयपुर से भाजपा के युवा नेता ललित चोपड़ा ने बड़ी जीत दर्ज की थी।

Exit mobile version