दिलीपपुर में दो पक्षों में हुई खूनी भिड़ंत: टंगिया और चैन से हमला, तीन घायल

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. केसीजी जिले के दिलीपपुर गांव में सोमवार देर रात दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हुआ। हिंसा में दोनों पक्षों के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुये है। इस जानलेवा बलवा कांड में टंगिया, ब्लेड और साइकिल की चैन जैसी जीवन उपयोगी वस्तुओं को धारदार हथियार बनाकर हमला किया गया। जानकारी के अनुसार संजय लहरे और उसके भाई अजय लहरे का किसी पुराने विवाद को लेकर अजय गायकवाड़ और उसके परिजनों से विवाद हो गया। कहासुनी बढ़ते-बढ़ते हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि अजय गायकवाड़ और उसके परिजनों ने अजय लहरे पर ब्लेड और चैन से हमला किया जिससे उसके कान में गंभीर चोट आई वहीं संजय लहरे के सिर, पेट और पीठ में भी गहरी चोटें आई।

गांव में हुए खूनी संघर्ष में बलवा कांड के दौरान जवाबी प्रतिकार को लेकर दूसरे पक्ष के संजय और अजय लहरे ने अजय गायकवाड़ के पिता सुनील गायकवाड़ पर टंगिया से वार किया। हमले में उनका सिर फट गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों को तुरंत खैरागढ़ सिविल अस्पताल लाया गया जहां से सुनील गायकवाड़ को हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया गया। अन्य दोनों घायलों का इलाज खैरागढ़ में जारी है। घटना की सूचना पर खैरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल पुलिस की ओर से मामले में अपराध दर्ज होने की जानकारी नहीं है।

Exit mobile version