दिनभर कटौती, रातभर अंधेरा: कब सुधरेगी विद्युत व्यवस्था?

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था चरमराने से ग्रामीण और किसान दोनों ही परेशान हैं। दिनभर करीब 50 बार बिजली कटने और रातभर अंधेरा रहने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार 40 दिनों से बारिश न होने के कारण किसान पूरी तरह ट्यूबवेल और नलकूपों पर निर्भर हैं लेकिन शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक सप्लाई पूरी तरह बंद रहती है। विभाग रात 11 बजे से बिजली देने का दावा करता है किंतु हकीकत यह है कि कई बार सुबह 7 बजे के बाद ही आपूर्ति बहाल होती है। नतीजा यह कि किसानों को सिंचाई के लिए मुश्किल से 10 घंटे बिजली मिल पा रही है वह भी लगातार कटौती के बीच। इससे फसलों के सूखने का खतरा मंडरा रहा है। इधर उपभोक्ताओं पर महंगे और चार गुना बढ़े बिजली बिल का बोझ लाद दिया गया है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि जब विभाग पर्याप्त आपूर्ति ही नहीं कर पा रहा है तो इतने भारी-भरकम बिल का भुगतान कैसे करें।उमस भरी गर्मी में घरेलू उपभोक्ता भी बेहाल हैं। दिनभर की कटौती और बार-बार गुल होने वाली बिजली ने लोगों का चैन छीन लिया है। बढ़ते असंतोष को देखते हुए क्षेत्र के ग्रामीण और किसान बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं।

Exit mobile version